डोंगाकोहरौद कि कहानी – Donga Kohraud Hindi Story

जांजगीर चांपा जिला के विकासखंड से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी में डोंगाकोहरौद नाम से एक गांव बसा हुआ है ,बस्ती के चारों ओर पानी से भरा तालाब उपस्थित हैं और इस तालाब के पास एक सीरीस का पेड़ भी है ये पेड़ यहाँ कब से है इसे कोई नहीं बता सका है डोंगाकोहरौद कि कहानी – Donga Kohraud Hindi Story एक सच्ची घटित हुई घटना है |

डोंगाकोहरौद कि कहानी – Donga Kohraud Hindi Story जांजगीर चांपा

डोंगाकोहरौद नाम कैसे पड़ा

पहले इस गांव का नाम कोहराउद था लेकिन इस गांव में बहुत साल पहले नाव में एक घटना घटी थी जिसके कारण इस गांव का नाम कोहराउद से डोंगाकोहराउद पड़ा है इस घटित हुई कहानी का यह कारण है कि इस गांव में एक रौताईन जाति की एक गर्भवती महिला रहती थी वह तीज त्योहार मनाने के लिए अपने भाई के साथ अपने मायके जा रही थी उसक मायका महानदी के दूसरे छोर पर था यह नदी भादो माह के समय में पूरा भरा हुआ रहता था

नदी पार करना

नदी पार करने के लिए जिस स्थान पर नाव चड़ा जाता था ,उस स्थान से शिवनाथ नदी और महानदी आपस में मिले हुए हैं नाव पार करते-करते शिवनाथ नदी और महानदी के मध्य जाकर इनका नाव फंस गया न आगे जा रहा था न पीछे हो रहा था एक ही जगह स्थिर हो गया था नाव चलाने वाला संका हुआ कि नाव की देवी नाराज हो गई है वह सोचने लगा की इस नाव में जरूर कोई गर्भवती महिला बैठी है

मननत मांगी

नाव वाला उस रौताईन महिला से कहने लगा कि आप जल्दी से कोई मननत मांगिये अन्यथा यह नाव नदी में ही पलट जायेगा सब लोगो के कहने से वह महिला मननत मांगी तब नाव वहा से आगे बड़ा और नदी के दुसरे छोर तक पंहुचा कुछ समय बित जाने के बाद रौताईन मननत कि बात को भूल गई थी एक दिन वह नाव नदी से बहते बहते कोहरौद गाँव के तालाब में आ गया था जहा रौताईन महिला रहती थी

रौताईन कि मृत्यु

रौताईन गघरी लेकर तालाब में पानी भरने के लिए गई तब नाव उसी के उपर गिर गया जिसके कारण रौताईन वही मर गई इस बात का पता चलते ही रौताईन का पति गुस्से से आग बबूला हो कर नाव को तहस नहस कर छोटे छोटे टुकड़े काटकर नदी में फेक दिया नाव का एक खिला शिरिष पेड़ का था जो गाँव के खेत में जाकर उगकर शिरीष का घना पेड़ बना इस घटना के समय से ही यह पेड़ उस जमानें से ही उगा हुआ है

इन्हें भी पढ़े

धोलेरा स्मार्ट सिटी in Hindi – ABCD BUILDING KYA HAI

भीलवाड़ा का इतिहास राजस्थान का ऐतिहासिक शहर

यादव वंश का इतिहास History of Yadav Dynasty

महात्मा गांधी का जीवन परिचय पर निबंध Mahatma Gandhi Hindi Biography

पच्रही गाँव छत्तीसगढ़ विकिपीडिया

Leave a Comment