Table of Contents
धोलेरा स्मार्ट सिटी in Hindi

अगर हम स्मार्ट सिटी के बारे में बात करें तो आपके मन में ये ख्याल तो आया ही होगा की हमे स्मार्ट सिटी की जरूरत आखिर क्यों है ये बात आपने भी कभी अपने मन में सोचा जरूर होगा हम लोग जब अपने घर से बाहर जाते हैं तो सड़कों में ट्रैफिक जाम कचरे का ढेर फैला हुआ कूड़ा कचरा और इसके अलावा शहरों में जलापूर्ति की कमी अस्पतालों में भीड़ होती है
इसके अलावा ऐसे बहुत से कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिससे बचने के लिए हमें स्मार्ट सिटी की जरूरत हो गई है हम अपने इस आर्टिकल धोलेरा स्मार्ट सिटी in Hindi में बताते हैं कि स्मार्ट सिटी आखिर में होता क्या है
जब भी हम किसी स्मार्ट सिटी की कल्पना करते हैं तो हम एक पूरे शहर को सोचकर जहाँ पर सभी प्रकार की जरूरत और की उपलब्धि कराई जाती है जिससे जनता को एक आसान से जीवन में हर स्वच्छ और टिकाऊ मकान तथा छित ने भी प्रकार की समस्याएं हैं उस उसके लिए एक स्मार्ट समाधान मिल सके
क्या है स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी एक ऐसे आधुनिक शहर जहा लोगो को रहने में किसी चीज़ तथा जरूरतों की पूर्ति स्मार्ट तरीके से की जा सके इस स्मार्ट सिटी जहाँ उपर्युक्त मात्रा में बिजली पानी भोजन के साथ साथ सुरक्षा शिक्षा आधुनिक यातायात स्वास्थ्य संबंधी आदि सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके जिससे आरामदायक और गुणवत्तापूर्व जीवन जीने में जनता को मदद मिल सके
ढोलेरा सिटी की सुविधाएं
भारत के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो धोलेरा स्मार्ट सिटी का सपना देखा था वो आज पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है गुजरात में जो स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा है वहाँ विभिन्न परकार के सुख सुविधायें का प्रबंध किया गया है यहाँ पर से मानव निर्मित 15 किलोमीटर लंबी नहर और 6 ब्रिज की व्यवस्था किए गए हैं
यहाँ मुख्य तीन नदियों का भी यह निर्माण किया जाएगा जो की 25 किलोमीटर मैं है जो स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है उसमें पानी की जरूरत प्राकृतिक तरीके से पूर्ण किया जाएगा और इसके अन्तर्गत 15 मीटर गहरी नदी और 110 मीटर चौड़ा तथा गहरी नदी तैयार की जा रही है 5000 साल से पुराना ढोलेरा सिटी जिसका निर्माण लोथल हेरिटेज के पास बनाया जा रहा है यहाँ निम्न तरह की डेवलप तथा टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है
- ढोलेरा स्मार्ट सिटी में जल के सरल उपयोग के लिए पुनः चक्र सुविधा भी कराया गया है
- अपशिष्ट उद्योग संग्रहखुले तूफान के लिए नाहर की व्यवस्था
- पावर सप्लाई के लिए स्मार्ट मीटर 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराई गई है
- स्मार्ट हॉस्पिटल
- हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा
- वायरलेस सेंसर कनेक्टिविटी इत्यादि की सुविधा
- पांच से छे ह़जार वोल्ट की बिजली की सुविधा
- वेस्ट मैनेजमेंट
- पैदल तथा साइकिल चलने वाले लोगों के लिए सड़कों की व्यवस्था ट्रेनों के लिए पटरियां आर विभिन्न पेड़ पौधों द्वारा सड़कों को गार्डन का आकार दिया गया है
ट्रंक इंफ्रास्ट्रक्चर
धोलेरा स्मार्ट सिटी मैं ट्रंक इनफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया गया है जिसके अंतर्गत जमीन के अंदर वह सभी प्रकार की पाइप लाइनें जैसे सीवेज लाइन गैस पाइप तथा सभी प्रकार की ड्रेन लाइन नीचे से निकाला जाएगा
ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट
ब्राऊन फील्ड प्रोजेक्ट की अगर हम बात करें तो जिंस जगह में पहले से ही सिटी का मौजूद होना तथा उसी सिटी के विकासशील तथा सिटी के विकास के लिया परिवर्तन करना ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट कहलाता है उदाहरण के लिए रायपुर सिटीअगर हम रायपुर शहर को बदल कर एक स्मार्ट सिटी मैं बदल दें तो इस प्रोजेक्ट को ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट कहा जायेगा
ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में एक ऐसा खाली जगह जहाँ शहरों का शुरुआती रूप से पुनः रूप से निर्माण करना ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट कहलाएगा उदाहरण के लिए जैसे रायपुर शहर एक खाली स्थान है जहाँ दूर दूर तक घरों तथा समुदाय का नामोनिशान नहीं है उस खाली स्थान में रायपुर शहर को शुरू से पुनर्निर्माण करने को ही ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट कहा जायेगा
ढोलेरा स्मार्ट सिटी उद्योग
इस ढोलेरा स्मार्ट सिटी में कुछ प्रमुख मुख्य उद्योग जिसकी उस उपस्थिति यहाँ कराई जाने वाली है जैसे कि –
- कृषि तथा खाद्य
- सिक्योरिटी से संबंधित
- ऑटोमोबाइल उसकी व्यवस्था
- विमान
- इलेक्ट्रॉनिक
- धातु तत्व उत्पाद
- इंजीनियरिंग की व्यवस्था
- सरल विनिर्माण
ढोलेरा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सरकार द्वारा फंड
ढोलेरा स्मार्ट सिटी परियोजना में मुख्य परियोजना है इसके अंतर्गत इस परियोजना धन का आबंटन बहुत जरूरी है आने वाले समय में ढोलेरा स्मार्ट सिटी उसकी शुरुआती चरण को पूरा होने की अनुमति 2022 के मध्य में ही है अर्थात इस योजना को पूरा होने में कब तक लग जाएगा इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया उसको पूरा होने में अभी कुछ समय लग सकता है – धोलेरा स्मार्ट सिटी in Hindi
शुरुआती चरण के अंतर्गत महत्वपूर्ण परियोजनाएं एन ए बी डी इन्क्लेव और एबीसीडी ग्रीन्स है
आवश्यकता के अनुसार संसाधनों के सूची नीचे दिए गए
भारत सरकार ने ढोलेरा सिटी के मध्य हाई स्पीड मेट्रो के विकास के लिए 7000 करोड़ रुपए लगाए हैं
ढोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट परियोजना के विकास के लिए 21,300 करोड़ रुपए दिया गया है
इस सिटी के निर्माण हेतु 500 एकड़ जमीन व्यवस्था कराई गई है
ढोलेरा स्मार्ट सिटी के शुरुआती चरण में लगभग 3000 करोड़ रुपए इसकी लागत लगी है
ढोलेरा सिटी का क्षेत्र मण्डल
स्मार्ट सिटी को सभी प्रकार की व्यवस्था और लाभों के साथ विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में भी आबंटित किया गया है इसी कारण एक ही स्मार्ट जीवन के लिए एक सुन्दर तथा अच्छी योजना पर यह निर्भर करती है जैसे कि-
- सिटी के अंदर हरित क्षेत्र हो होना
- मनोरंजन की व्यवस्था हो खेल क्षेत्र आदि
- एक्सप्रेस के लिए 250 मीटर
- आईटी तथा ज्ञान क्षेत्र
- शहर का केंद्र
- ढोले है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद उद्योगों में बहुत से फेरबदल होंगे यह प्रदूषण रहित वातावरण को बढ़ावा देता है जो की भारत के विकास के लिए एक महान योगदान साबित हो सकता है
एबीसीडी बिल्डिंग क्या है

एबीसीडी बिल्डिंग जिसे ढोलेरा का मस्तिष्क भी कहा जाता है यह ऐ बी सी डी बिल्डिंग से पूरे ढोलेरा स्मार्ट सिटी को कंट्रोल किया जाता है पूरे स्मार्ट सिटी सेंसर तथा सीसीटीवी कैमरे कनेक्टिविटी से कनेक्टेड है इस बिल्डिंग से पूरे सिटी मैं नजर रखा जा सकता है अगर सिटी में किसी भी प्रकार की आपदा विपदा अर्थक्वेक भूकंप या किसी भी प्रकार की दुर्घटना हुई तो इस बिल्डिंग में अलार्म बजने लग जाता है जिससे यह पता लग जाता है कि कौन से स्थान में दुर्घटना हुई है
प्रदूषण रहित धोलेरा सिटी
अगर हम बात करें तो आज पूरी दुनिया में जल प्रदूषण वायु प्रदूषण जीतने भी प्रकार के इत्यादि प्रदूषण एवं पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है और इससे बचने के लिए हमें कुछ निम्न प्रकार की गतिविधियों को अपनाना पड़ेगा जैसे कि ढोले राइ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कुछ निम्न गतिविधियों को अपनाया गया है
- मजबूत सार्वजनिक परिवहन
- हरियाली
- वनीकरण
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
धोलेरा स्मार्ट सिटी में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट का भी व्यवस्था करा गया है जिससे कि शहर में कूड़े कचरे से होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से बचने के लिए ढोलेरा स्मार्ट सिटी के अंदर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का उपयोग करके कूड़े कचरे से ऊर्जा तथा अपशिष्ट खाद्य बनाकर कृषि सहायक में विकास कर सकते हैं
सिंगल विंडो सिस्टम
ढोलेरा स्मार्ट सिटी में एक ऐसा सिंगल विंडो सिस्टम रखा गया है जिसमे आपको किसी भी सरकारी योजना तथा बिज़नेस के अंतर्गत सभी कार्यों के लिये अलग अलग ऑफिस और कार्यालय में चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा ढोलेरा स्मार्ट सिटी के एबीसीडी बिल्डिंग में ये सभी काम सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा पूरा किया जाएगा
आज देशों के बड़े बड़े इन्वेस्टर और बिजनेसमैन इस सिंगल विंडो सिस्टम सुविधा के बारे में सुनकर ढोलेरा स्मार्ट सिटी के अंदर कॉफी इन्वेस्ट कर रहे हैं जैसे कि गुलाब चंद, गौतम अदानी, आनंद महिन्द्रा आदि
इन्हें भी पढ़े
वीर नारायण सिंह सोनाखान का विद्रोह – Veer Narayan Singh
छत्तीसगढ़ की जनजाति Tribe Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ उद्योग संसाधन Chhattishgarh Industrial
पचराही छत्तीसगढ़ Pachrahi Gaon Chattishgarh
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ Chhattisgarh Rajya Ka Gathan Kab Hua
हसदेव जंगल छत्तीसगढ़ Hasdev Forest In Chhhattishgarh
इतिहास का अर्थ और महत्व Itihas Ka Arth Aur Mahatv
प्रधानमंत्री कैसे बने – Pradhan Mantri Kaise Bane
jai sree ram