वैज्ञानिक पद्धति का अर्थ
वैज्ञानिक पद्धति विज्ञान के द्वारा घटित घटनाओं का अध्ययन है क्योंकि विज्ञान उसके पद्धति से संबंध होता है ना कि किसी विषय वस्तु या अध्ययन से हमें वैज्ञानिक पद्धति का अत्यधिक अध्ययन करके ही इसके अंतर्गत यथार्थ ज्ञान प्राप्त हो सकता है अगर एक विद्वान के अनुसार मानें तो सत्य घटना तक पहुंचाने के लिए संचित मार्ग कोई भी नहीं होता
स्टीव हमें इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति की सहायता लेनी पड़ती है अगर हम सरल भाषा में कहें तो वैज्ञानिक पद्धति के विषय वस्तु से अध्ययन में प्रयुक्त होने वाली वह पद्धति है जो वैग्यानिकों के शोधकर्ताओं को प्रयुक्त करता है अगर हम दूसरी भाषा में कहें तो विज्ञान पद्धति वो अध्ययन है जिसके द्वारा विषय और वस्तु का निष्पक्ष रूप से व्यवस्थित ज्ञान प्राप्त किया जाता है
Read More – पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई
वैज्ञानिक पद्धति की परिभाषा
आधुनिक योग विज्ञान का योग्य है जिंस किसी विषय में वैज्ञानिक पद्धति को प्रयोग किया जाता है वहीं विश्व विज्ञान है सत्य के ज्ञान के लिए वैज्ञानिक पद्धति का अनुसरण अनिवार्य है
कार्ल पियरसन के अनुसार- सत्य के लिए कोई संछिप्त मार्ग नहीं है विश्व का ज्ञान प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा गुजरना पड़ेगा वैज्ञानिक पद्धति भाव आत्मा व तात्विक चिंता पर आधारित न होकर अनुभव निरीक्षण परीक्षण प्रयोग तथा वर्गीकरण की एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली पर आधारित होती है
बड़े बड़े विद्वानों ने वैज्ञानिक पद्धति की विशेष महत्त्व रूप से परिभाषित किया है जो कि निम्नलिखित है-
जी.ऐ. लुन्दबर्ग के अनुसार- सोशल रिसर्च में लिखा गया है कि विस्तृत अर्थों में वैज्ञानिक पद्धति तथ्यों का व्यवस्थित अवलोकन वर्गीकरण वह विवेचन है उपर्युक्त विवरण से यह स्पष्ट होता है वैज्ञानिक पद्धति में तथ्यों को तीन से प्रक्रियाओं पड़ता है
- अवलोकन
- तथ्यों का विभाजन एवं श्रेणीबद्ध
- तथ्यों की व्याख्या करना
इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका- में लिखा गया है कि अर्थ में अन्वेषण की कोई भी पद्धति जिसकी सहायता से वैज्ञानिक या अन्य निष्पक्ष तथा व्यवस्थित ज्ञान प्राप्त किया जाता है वैज्ञानिक पद्धति कहलाती है उपर्युक्त विवरण से स्पष्ट होता है
- वैज्ञानिक पद्धति अन्वेषण की पद्धति है
- इसके माध्यम से निष्पक्ष वाह व्यवस्थित ज्ञान प्राप्त होता है
- यह एक निश्चित व्यवस्था से चलती है
कार्ल पर्सन ने द ग्राम एस ऑफ साइंस में लिखा है कि वैज्ञानिक पद्धति में निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं
1.तथ्यों का सतर्क एवं शुद्ध वर्गीकरण तथा उसके सहसंबंध और क्रम का अवलोकन करना
2.रचनात्मक कल्पना की सहायता से वैज्ञानिक नियमों की खोज करना
3.स्व आलोचना तथा समस्त सामान्य बुद्धि वालों के लिए सामान्य मान्यता की अंतिम कसौटी है
Read More – छत्तीसगढ में जागरण काल
उपर्युक्त विवरण से यह स्पष्ट होता है
1.सर्वप्रथम वैज्ञानिक पद्धति तथ्यों का वर्गीकरण करती है और उसके बाद विभिन्न तथ्यों के पारस्परिक संबंध ओर क्रम का निरीक्षण किया जाता है
2.यह वैज्ञानिक पद्धति रचनात्मक कल्पना के द्वारा वैज्ञानिक नियमों की खोज करती है
3.वैज्ञानिक पद्धति स्वयं किसी विषय की समालोचना करती है और सामान्य बुद्धि के सभी व्यक्तियों के लिए सामान्य रूप से उपयोग होती है
उपयुक्त परिभाषाओं व विवरण के आधार पर कहा जा सकता है कि वैज्ञानिक पद्धति एक व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत तथ्यों का संकलन करके उनका निरीक्षण सत्यापन वर्गीकरण और विश्लेषण किया जाता है यह विधि है जो हमें सरभ के पास ले जाती है
वैज्ञानिक पद्धति की विशेषताएँ
वैज्ञानिक पद्धति निश्चित एवं क्रमबद्ध प्रक्रियाओं की एक व्यवस्था है जो ज्ञान प्राप्ति का आधार बनता है वैज्ञानिक पद्धति भावनात्मक या तात्विक चिंतन पर आधारित नहीं होता यह अनुभव पर निरीक्षण प्रयोग तथा वर्गीकरण की एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली पर आधारित होती है इनकी अवधारणाओँ को और अधिक रूप में समझने हेतु इनकी विशेषता ओको समझना अति आवश्यक होता है
1.वस्तुनिष्ठा
वैज्ञानिक पद्धति की पहली विशेषता का तत्पर यह है कि वस्तु यह घटना जिंस रूप में हो उसे उसी स् थिति के रूप में प्रस्तुत किया जाता अध्ययनकर्ताओं के स्वयं के विचारों एवं इच्छाओं मूल्यों एवं पूर्ण धारणाओं आदि का कोई स्थान नहीं होता भौतिक विज्ञान में वस्तुनिष्ठा सरल होती है सामाजिक विज्ञान में कठिनाई है जहाँ मनुष्य द्वारा मनुष्यों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है
2.सत्यापन शीलता
वैज्ञानिक पद्धति की दूसरी विशेषता का तात्पर्य यह है कि इसके द्वारा प्राप्त निष्कर्ष किसी भी समय सत्यापित किये जा सकते हैं यदि किसी समाज में वैग्यानिकों को निकाले गए निष्कर्षों पर संदेह हो जाए तो वह इस पद्धति का उपयोग करके उन निष्कर्षों का उपयोग पुनः परीक्षा कर सकता है
3.निश्चितता
वैज्ञानिक पद्धति में निश्चित आधारों पर निश्चित तथ्य को ढूंढने का प्रयास किया जाता है इसमें अस्पतालों तथा अनिश्चितता के लिए कोई स्थान नहीं है इसके निष्कर्ष सदैव निश्चयात्मक होते हैं तथा इस पद्धति का अनुसरण करके कोई भी वैज्ञानिक अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी निष्कर्ष की संयुक्ता की खोज कर सकता है
4.करण व प्रभावों का संबंध
प्रत्येक घटना के पीछे कोई न कोई कारण अवश्य होता है जिसके परिणाम के रूप मैं प्रघातनाए जटिल होती है फिर कोई भी तथ्य स्वयं किसी परिणाम के कारण हो सकते हैं इस प्रकार कारण तथ्य की प्रक्रिया ढूंढना तथा कारण प्रभाव से संबंध स्थापित करना वैज्ञानिक पद्धति की विशेषता है
5.वैज्ञानिक पद्धति की कुछ प्रमुख दो विशेषताए
प्रथम वैज्ञानिक पद्धति सभी विषयों में बस समान है दूसरा विषय से संबंधित एक सामान्य सत्य को ढूंढ निकालने की विधि वैज्ञानिक पद्धति है अतः इसके माध्यम से जो निष्कर्ष निकाले जाते हैं वह किसी विशिष्ट इकाई पर लागू न हो कर सामान्य रूप से लागू होता है
6.भविष्यवाणी की क्षमता
वैज्ञानिक पद्धति की एक प्रमुख विशेषता है जो बस भविष्यवाणी की क्षमता का होना इसके माध्यम से हम किसी घटना के कारण प्रभाव संबंध की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और इससे घटनाओं की गतिविधि के संबंध में भविष्यवाणी कर सकते हैं
7.तार्किकता
वैज्ञानिक पद्धति में तार्किकता का अभिप्राय है तथ्यों पर आधारित विवेक सील विश्लेषण इसमें तार्किक विचारों पर बल दिया जाता है वैज्ञानिक तथ्यों को एकत्रित कर उनमें तर्क सम्मत संबंध स्थापित करता है यदि तथ्य तार्किक रूप से अपने योग्य होती है वो वैज्ञानिक स्वीकार करता है कि इसमें भावना व समावेश का कोई भी महत्त्व नहीं होता है
8. अनुभविकता
वैज्ञानिक पद्धति की प्रमुख विशेषता अनुभविक होता है इसमें वे ही तथ्य स्वीकृत किए जाते हैं जो अनुभव एवं अवलोकन के आधार पर पुनः निरीक्षित किए जा सकते हैं वैज्ञानिक अपने तथ्यों को अपने इन्द्रियानुभव के आधार पर स्वीकार करता है
9.नैतिक तटस्थता
वैज्ञानिक पद्धति वैज्ञानिक नैतिक रूप से तटस्थ रहता है इसके द्वारा स्वयं की खोज की जाती है इसमें क्या है? का अध्ययन किया जाता है क्या होना चाहिए? का नहीं इसमें मूल्य निर्णय या नैतिक आधारों के महत्त्व पर नहीं होता है
इन उपयुक्त विशेषता ओके अतिरिक्त संशयवाद नियंत्रण एवं व्यवस्था आदि भी वैज्ञानिक पद्धति की विशेषता है इन विशेषता ओके कारण वैज्ञानिक पद्धति स्वयं की खोज का तर्कपूर्ण एवं विश्वसनीय माध्यम माना जाता है
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
भारत के वैज्ञानिक का क्या नाम है
चंद्रशेखर वेंकट
भारत की पहली महिला वैज्ञानिक कौन है
आनंदी गोपाल जोशी
भारत में कितने वैज्ञानिक है
1500
इन्हें भी पढ़े
वीर नारायण सिंह सोनाखान का विद्रोह – Veer Narayan Singh
छत्तीसगढ़ की जनजाति Tribe Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ उद्योग संसाधन Chhattishgarh Industrial
पचराही छत्तीसगढ़ Pachrahi Gaon Chattishgarh
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ Chhattisgarh Rajya Ka Gathan Kab Hua
हसदेव जंगल छत्तीसगढ़ Hasdev Forest In Chhhattishgarh
इतिहास का अर्थ और महत्व Itihas Ka Arth Aur Mahatv
Leave a Reply